सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो अलग-अलग मामलों में 530 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग अभियान के तहत शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है। दारियापुर और मसरक थाना क्षेत्रों में की गई दो अलग-अलग छापेमारी में पुलिस ने कुल 530.07 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पहली कार्रवाई दारियापुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही दारियापुर थाना की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक वाहन से कुल 293.400 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरी कार्रवाई मसरक थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक वाहन से अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 236.670 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। दोनों मामलों में जब्त शराब चारपहिया वाहनों से लाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों की पहचान राहुल कुमार पाल, निवासी केवला, थाना धरमकुंड, जिला पटना एवं अविनाश कुमार, निवासी रहींपुर, थाना बिदुपुर, जिला वैशाली के रूप में की गई है। छापेमारी के दौरान दोनों थानों के थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। जब्त शराब व वाहनों के साथ दोनों आरोपियों के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
सारण पुलिस ने कहा है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।