देशी पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल,पुलिस ने की छापेमारी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: देशी पिस्टल लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो माँझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव स्थित शिव मंदिर के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा गया कि एक ट्रैक्टर पर साउंड बॉक्स बांधकर करीब आठ-दस युवक डांस कर रहे हैं,उसमें शामिल एक युवक हाथ में देशी पिस्टल लेकर ट्रैक्टर पर चढ़कर फायरिंग करता नजर आ रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात जब वह पुलिस बल के साथ अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ के लिए गश्ती पर निकले थे,तभी सरकारी मोबाइल पर यह वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के सत्यापन के लिए पुलिस टीम तत्काल घोरहट गांव पहुंची,जहां ग्रामीणों की मदद से वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान की गई।
स्थानीय चौकीदार के अनुसार, युवक का नाम चंदन कुमार यादव,पिता हरेराम यादव, निवासी घोरहट है। इसके बाद पुलिस बल ने चंदन यादव के घर पर छापेमारी की,लेकिन वह फरार मिला और घर में कोई अन्य सदस्य भी मौजूद नहीं था। आसपास के क्षेत्रों में भी पिस्टल की तलाश में छापेमारी की गई,मगर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने चंदन यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
देखिए यह वीडियो वायरल वीडियो, जिसमें कैसे युवक देशी कट्टा लहरा रहा है!