गुर्दाहाँ मारपीट मामला: दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई दो अलग अलग प्राथमिकी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: गुर्दाहाँ कला तथा गुर्दाहाँ खुर्द गाँव के लोगों के बीच शनिवार की रात हुई मारपीट मामले में मांझी थाने में आवेदन देकर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।
गुर्दाहाँ कला निवासी राजकुमार महतो द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कुल छह लोगों को नामजद तथा 25- 30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुर्दाहाँ खुर्द गांव के तीन युवक पहुँचे और गाली- गलौज करने लगे। मना करने पर एक युवक ने चाकू घोंप कर अंकित कुमार नामक युवक को जख्मी कर दिया। इस दौरान बीच- बचाव करने आए गोलू कुमार,राहुल कुमार को भी लाठी- डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने जख्मी युवकों का मांझी सीएचसी में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर लौटते समय फिर रास्ते में गुर्दाहां खुर्द गांव लोगों ने हमला कर अन्य चार लोगों को जख्मी कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के गुर्दाहां खुर्द गाँव निवासी जमीला खातून ने भी पुलिस को आवेदन देकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कुल सात लोगों को नामजद व 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पुत्र शेराज खां व नहीद रजा बाजार करने सिरिसियां जा रहे थे। तभी रास्ते में लोगों ने गुर्दाहां कला में रोक कर शराब पीने के लिए जबरन पॉकेट में रखे 1700 रुपये निकाल लिए। पुनः आठ बजे शाम को तीन परिचित समेत 50 से 60 की संख्या में लाठी-डंडे से लैस अज्ञात लोग पहुँचे और मारपीट पर उतारू होकर सामाजिक माहौल खराब करने में लग गए। मिली जानकारी के मुताबिक दिनों पक्षों द्वारा दर्ज प्राथमिकी मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।