सोनपुर के दुशैला जागीर गांव में दो पक्षों के बीच झड़प, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने किया निरीक्षण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुशैला जागीर गांव में शनिवार रात दो पक्षों के बीच एक विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, पहले दिनांक 24 मई को रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत करा दिया था। लेकिन अगले दिन यानी 25 मई को उसी मामले को लेकर दोबारा कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद मारपीट और गोलीबारी तक जा पहुंचा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। झड़प में धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ कुल्लू सिंह, पिता चंद्रबली सिंह, निवासी दुशैला जागीर वार्ड संख्या 7 तथा अशोक दास, पिता भदेस दास, निवासी वार्ड संख्या 15 को चोटें आईं। दोनों घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। वहीं, घटना से संबंधित दो अन्य व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान में गांव की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।