हत्या और आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधी राहुल राय गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिले में अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 20 मई 2025 को डोरीगंज थाना और एसटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थाना कांड संख्या 241/24 के वांछित अपराधकर्मी राहुल राय को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें राहुल राय को उसके निवास स्थान चकिया, थाना डोरीगंज, जिला सारण से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त पर डोरीगंज, बिहटा और मनेर थानों में हत्या, रंगदारी, चोरी, अवैध हथियार जैसे संगीन धाराओं में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें डोरीगंज थाना कांड संख्या 265/24, बिहटा थाना कांड संख्या 1064/23, 1189/23, 723/24, 763/24 और मनेर थाना कांड संख्या 797/23 (दो बार दर्ज) शामिल हैं।
गिरफ्तारी में डोरीगंज थाना के थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण के साथ-साथ एसटीएफ टीम भी शामिल रही। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। सारण पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।