विधिक जागरुकता शिविर 25 मई को!
श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज गरखा में आयोजित होगा विधिक जागरुकता शिविर!
![]() |
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वावधान में 25 मई 2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 10 बजे श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज, गरखा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आयोजित हो रहा है।
शिविर का मुख्य विषय "NALSA (Legal Services to the Worker in the Unorganized Sector) Scheme-2015" पर आधारित होगा, जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके विधिक अधिकारों एवं सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को न्यायिक सहायता उपलब्ध कराना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर में भाग लेकर विधिक जानकारी प्राप्त करें और इसका लाभ उठाएं।