22 मई को छपरा में आयोजित होगी खरीफ महाभियान-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): खरीफ महाभियान-2025 के तहत 22 मई को जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह-सह-आर्ट गैलरी, छपरा में पूर्वाह्न 10:00 बजे से किया जाएगा। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, सारण ने जानकारी दी है।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को खरीफ फसल से संबंधित आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के प्रयोग एवं उनके लाभों के विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह प्रशिक्षण किसानों को खरीफ मौसम में बेहतर उत्पादन प्राप्त करने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
जिला कृषि विभाग ने अधिक से अधिक किसानों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है ताकि वे नई तकनीकों से अवगत होकर अपने कृषि कार्यों को और भी उत्पादक बना सकें।