मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा, डीएम ने CMS प्रणाली का किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): जिला पदाधिकारी सिवान ने गुरुवार को जिला पंचायतीराज शाखा में औचक निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ब्रेडा द्वारा स्थापित केन्द्रीय अनुश्रवण प्रणाली (CMS) का निरीक्षण कर योजना के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने CMS डैशबोर्ड से विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइटों की संख्या और उनकी कार्यशीलता की समीक्षा की। उन्होंने ऑनलाइन प्रतिवेदनों की प्रकृति, दैनिक निगरानी प्रणाली और अक्रियाशील लाइटों के निवारण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी ली।
जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि CMS पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर प्रतिदिन निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा अक्रियाशील लाइटों की सूची संबंधित एजेंसियों को भेजकर उन्हें 72 घंटे के भीतर क्रियाशील करने का निर्देश दिया जाए।
योजना की प्रगति इस प्रकार है:
वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कुल लक्ष्य – 31,050 सोलर स्ट्रीट लाइटें
अब तक अधिष्ठापित – 23,678 लाइटें
CMS पोर्टल पर समेकित – 18,517 लाइटें
शेष अधिष्ठापित लाइटों को शीघ्र CMS पोर्टल पर ऑनबोर्ड कराने के लिए एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
डीएम ने यह भी बताया कि नागरिकों की सुविधा हेतु प्रत्येक पोल पर Whatsapp नंबर अंकित किया गया है, जिसपर कोई भी व्यक्ति अक्रियाशील लाइट की शिकायत दर्ज करा सकता है। इससे पारदर्शिता और शीघ्र समाधान में सहायता मिलेगी।
-