डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश!
सारण (बिहार): डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महादलित टोलों में प्रस्तावित विशेष शिविरों से पहले आयोजित प्री-कैम्प को लेकर जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्री-कैम्प में अधिक से अधिक सेवाओं और योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त कर उनका निष्पादन शिविर से पूर्व सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्री-कैम्प की गतिविधियों को पूरी गंभीरता से संचालित करना होगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने पर संबंधित शिविर प्रभारी एवं विभागीय पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन विभागों से संबंधित आवेदनों की संख्या अपेक्षा से कम रहेगी, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्री-कैम्प में प्राप्त सभी आवेदनों का निष्पादन शिविर से पहले हो और शिविर के दिन आवेदकों को योजना/सेवा का लाभ प्रदान किया जाए। साथ ही शिविर में प्राप्त नए आवेदनों का भी शीघ्र निष्पादन किया जाए।
बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीओ, बीडीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।