अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल एवं पंपलेट वितरण कर लोगों को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार): अनुमंडल अग्निशमनालय मढ़ौरा के कर्मियों द्वारा 04 मई को मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न गांवों में अग्नि सुरक्षा को लेकर एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अग्निकांड जैसी आपात स्थिति में लोगों की तत्परता और समझ को बढ़ाने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई तथा साथ ही सुरक्षा संबंधी जानकारी से युक्त पंपलेट भी वितरित किए गए।
इस अभियान के अंतर्गत मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पाँच अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई। इनमें प्रमुख रूप से ग्राम चंदा (पंचायत– अगहरा) के वार्ड संख्या 04, 06 और 07, तथा ग्राम अगहरा (पंचायत – गौरा) के वार्ड संख्या 05 और 08 शामिल थे। इन सभी स्थानों पर अग्निशमन विभाग की टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ मॉक ड्रिल कर लोगों को वास्तविक स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी।
मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय निवासियों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे त्वरित निर्णय लेकर अपनी जान एवं माल की रक्षा की जा सकती है। साथ ही अग्निशमन यंत्रों जैसे कि फायर एक्सटिंग्विशर, पानी के पंप, बालू आदि के सही इस्तेमाल का तरीका भी समझाया गया। विभागीय कर्मियों ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि आग लगने की घटना में घबराने की बजाय शांतिपूर्वक कार्य करना कितना आवश्यक होता है।
इसके अलावा, इस कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा पंपलेट का वितरण किया गया जिसमें आग लगने से बचाव के उपाय, आग लगने की स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही और फायर ब्रिगेड को सूचना देने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया था। इन पंपलेट्स में चित्रों और सरल भाषा का प्रयोग कर लोगों को जागरूक किया गया।
स्थानीय जनता ने अग्निशमन विभाग के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के मॉक ड्रिल कार्यक्रम गांवों में समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे लोग सतर्क और सजग रह सकें। विभाग द्वारा दी गई जानकारी को ग्रामीणों ने गंभीरता से लिया और सहयोग भी किया।
इस मौके पर अग्निशमन विभाग ने यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान जारी रहेंगे, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।