डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन, सरकारी योजनाओं की मिली जानकारी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को सिवान जिले के सिसवन, गुठनी और हसनपुरा प्रखंडों के विभिन्न गांवों में विशेष जागरूकता और सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें उनका सीधा लाभ दिलाना रहा।
सिसवन प्रखंड में व्यापक भागीदारी:
सिसवन प्रखंड अंतर्गत नयागांव, भीखपुर रामपुर, सिसवा कला और बखरी में आयोजित कार्यक्रमों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि अभियान के तहत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय निर्माण, आवास योजना, जमीन का आवंटन और उज्ज्वला योजना सहित कई सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यह पहल नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए की जा रही है। शिविरों के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन भी दिया गया।
गुठनी में भी जागरूकता शिविर सफल:
गुठनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भी इस अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किए गए। इनमें अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को उनका लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। उपस्थित ग्रामीणों ने शिविर के दौरान अपने सवाल पूछे और व्यक्तिगत समस्याओं पर अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हसनपुरा में समस्याओं का समाधान हुआ:
हसनपुरा प्रखंड में आयोजित विशेष शिविर में भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं और यथासंभव समाधान की कोशिश की। शिविर में उपस्थित नागरिकों ने सरकार की योजनाओं के प्रति रुचि दिखाई और संबंधित सहायता प्राप्त की।
इन शिविरों को स्थानीय लोगों ने काफी उपयोगी बताया और कहा कि इस तरह के अभियान समय-समय पर आयोजित होते रहें, तो ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में काफी मदद मिलेगी।