यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर-सहरसा के बीच चलेगी द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, सीवान-छपरा होकर होगा संचालन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अमृतसर-सहरसा-अमृतसर के बीच द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह समर स्पेशल ट्रेन सीवान और छपरा होकर संचालित होगी, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, ट्रेन संख्या 04618/04617 अमृतसर–सहरसा–अमृतसर स्पेशल गाड़ी का संचालन अमृतसर से 12 मई से 08 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को तथा सहरसा से 14 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को कुल 18 फेरों के लिए किया जाएगा।
04618 अमृतसर-सहरसा समर स्पेशल – टाइम टेबल:
अमृतसर से प्रस्थान: 20:10 बजे
ब्यास – 20:42, जलंधर सिटी – 21:20, फगवाड़ा – 21:40
ढंडारी कलाँ – 22:40, सरहिंद – 23:24, राजपुरा – 23:52
अगले दिन: अंबाला कैंट – 00:40, सहारनपुर – 02:40, मुरादाबाद – 06:00
बरेली – 07:32, सीतापुर – 11:25, गोंडा – 14:20, गोरखपुर – 17:20
सीवान – 19:22, छपरा – 20:30, हाजीपुर – 22:05
बरौनी – 23:50, खगड़िया – 00:45, मानसी – 01:00
सहरसा आगमन: तीसरे दिन 03:00 बजे
04617 सहरसा-अमृतसर समर स्पेशल – टाइम टेबल:
सहरसा से प्रस्थान: 05:00 बजे
मानसी – 06:20, खगड़िया – 06:32, बरौनी – 07:40, हाजीपुर – 09:10
छपरा – 12:35, सीवान – 13:32, गोरखपुर – 16:10, गोंडा – 19:35
सीतापुर – 22:55, दूसरे दिन: बरेली – 02:17, मुरादाबाद – 04:00
सहारनपुर – 07:20, अंबाला कैंट – 08:55, जलंधर सिटी – 12:25
अमृतसर आगमन: 14:00 बजे
कोच संरचना:
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें 18 शयनयान (Sleeper Class) और 02 एसएलआर कोच लगाए जाएंगे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष ट्रेन की विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन, हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से संपर्क करें। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।