आपदा प्रबंधन पर आयोजित मॉक ड्रिल में छात्रों को दी गई जीवन रक्षक जानकारी!
सिवान (बिहार): आपदा की स्थिति में सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई कितनी महत्वपूर्ण होती है, इसे लेकर बुधवार को गोरेयाकोठी प्रखंड अंतर्गत प्रेमचंद उच्च विद्यालय, सरारी में एक विशेष आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आपदा मित्र प्रमोद कुमार साहवाल ने किया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मॉक ड्रिल के दौरान प्रमोद कुमार साहवाल ने ब्लैक आउट, सायरन की पहचान, इमरजेंसी स्ट्रेचर बनाने, बंकर निर्माण, और मेडिकल किट के प्रयोग जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युद्धकालीन परिस्थितियों में रेडियो और सुखा सेल टॉर्च की भूमिका को भी रेखांकित किया। इसके अलावा, उन्होंने आपातकाल में जीवनरक्षा हेतु सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने की तकनीक भी सिखाई और छात्रों से उसका व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों को बढ़ावा देती हैं। मौके पर शिक्षक विनय तिवारी, मनमोहन मिश्रा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में भाग ले रहे सैकड़ों छात्रों ने मॉक ड्रिल में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और कई नई जानकारियाँ प्राप्त कीं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में छात्रों और शिक्षकों को सजग, सक्षम और संवेदनशील बनाना था ताकि आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को कम से कम किया जा सके।