वायरल वीडियो प्रकरण: नगर थाना के पुलिसकर्मी अंशु आनंद निलंबित, विभागीय कार्रवाई जारी!
छपरा, सारण | 20 मई 2025
सारण जिले के नगर थाना अंतर्गत तैनात म०सि०/1385 अंशु आनंद द्वारा थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में जातीय वर्चस्व से संबंधित बैकग्राउंड ऑडियो के साथ बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस द्वारा उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
पुलिस अधीक्षक, सारण को दिया गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने के बाद अंशु आनंद को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ करते हुए सात दिनों के भीतर विस्तृत स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
सारण जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विभाग की छवि को धूमिल करने वाले या अनुशासनहीनता में संलिप्त कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।