बैंक डकैती की कोशिश नाकाम कर बहादुरी दिखाने वाले तीन जवानों को मिला सम्मान!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना, 20 मई 2025।
आज अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), बिहार श्री कुन्दन कृष्णन द्वारा बिहार रेजिमेंट केंद्र के नायक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सिपाही राज कुमार दास एवं सिपाही पिंटू कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन तीनों जवानों ने अदम्य साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए बैंक कर्मचारी पर डकैती की कोशिश कर रहे हथियारबंद बदमाश को पकड़कर बड़ी घटना को टाल दिया।
इनकी तत्परता और साहसिक कार्य के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में झारखंड एवं बिहार सब एरिया के कर्नल (प्रशासन) श्री सुमित सूद तथा बिहार रेजिमेंट सेंटर, दानापुर के मेजर श्री डी एस बिष्ट भी मौजूद रहे।
इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक ने जवानों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि इनकी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा, समाज की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है।