निर्मली महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ चन्देश्वर सिंह का निधन, शोक की लहर!
सुपौल (बिहार): सुपौल जिले के निर्मली प्रखण्ड अंतर्गत नेउर गाँव निवासी एवम निर्मली महाविद्यालय के उपाचार्य व मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ चन्देश्वर सिंह उम्र 75 वर्ष का सोमवार को कोलकाता में इलाज के दौरान निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि तेज ज्वर की वजह से दो दिन पूर्व कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया था जहाँ उनका इलाज चल रहा था। डॉ सिंह के निधन की खबर मिलने के बाद उनके पैतृक गाँव नेउर तथा महाविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर पाकर महाविद्यालय के कर्मी व गाँव के लोग उनके मृदुभाषी ब्यक्तित्व व मिलनसार स्वभाव की चर्चा कर रहे थे। मंगलवार को कोलकाता में ही उनका विधिवत दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। दाह संस्कार में बड़ी संख्या में परिजन व बुद्धिजीवी आदि शामिल हुए। मुखाग्नि उनके पुत्र पंकज पल्लव ने दी।