दोस्तों संग नहाने गए युवक की सरयू नदी में डूब कर मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सोमवार की सुबह अपने दर्जन भर दोस्तों के साथ माँझी के रामघाट पर सरयु नदी में नहा रहे एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। युवक के डूबने की खबर पाकर आसपास के सैकड़ों लोग रामघाट पर जमा हो गए। मृतक माँझी नगर पँचायत क्षेत्र के चैनपुर गाँव निवासी एवम पेंटर का काम करने वाले मजदूर भोला यादव का पुत्र शैलेन्द्र कुमार यादव उम्र 18 वर्ष बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्जन भर अपने दोस्तों के साथ सोमवार की सुबह सरयु में नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में बहकर चला गया तथा डूब गया। बाद में युवकों का शोर सुनकर मौके पर पहुँचे स्थानीय बोट चालक प्रदीप यादव समेत अन्य युवकों ने लगभग आधे घण्टे के बाद उसे गहरे पानी से बाहर निकाल लिया तथा उसे लेकर पहले माँझी सीएचसी तथा फिर छपरा सदर अस्पताल गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर पाकर अस्पताल परिसर में मौजूद दर्जनों परिजन व ग्रामीण दहाड़ मारकर रोने लगे जिससे वहाँ का माहौल गमगीन हो गया तथा अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया। सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने तीन भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था तथा पिछले कुछ दिनों से बाहर रहकर प्राइबेट नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से वह घर पर ही रहकर होमगार्ड के बहाली की तैयारी कर रहा था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने माँझी श्मसान घाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया।
उधर रामघाट पर रेलपुल की सुरक्षा के उद्देश्य से की जा रही बोल्डर पीचिंग के कारण घाट तक पहुंचना काफी दुष्कर हो गया है। तथा रोज ब रोज लोगों के डूबने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। स्थानीय बोट चालक प्रदीप यादव ने बताया कि पिछले छह महीने के भीतर रामघाट पर नहाते समय डूब रहे 56 लोगों को वह अपनी जान जोखिम में डालकर जीवनदान दे चुका है। उसने बताया कि घाट की भयावह व खतरनाक स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा यहाँ लोगों के नहाने पर अविलम्ब प्रतिबंध लगा देना चाहिए।