यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु माँझी में एकदिवसीय शिविर, 18 वर्ष तक के बच्चे होंगे शामिल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): स्वास्थ्य सुविधा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को के लिए एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। मांझी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि इस शिविर में ही चिकित्सकों के टिम द्वारा दिव्यांगता का आकलन कर दिव्यागों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से शून्य से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया गया है,जिनका अबतक यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है। इस शिवर में प्रखंड के सभी पंचायत के दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे,जिसकी जानकारी लोगों को दी गई है।