सारण पुलिस की कार्रवाई: चोरी की ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार, वाहन जब्त!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भेल्दी थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक स्वराज ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। साथ ही वाहन के साथ पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला 11 मई का है जब भेल्दी थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक चोरी की ट्रैक्टर थाना क्षेत्र से गुजर रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोका और पूछताछ की। चालक ट्रैक्टर के स्वामित्व से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रैक्टर गोपालगंज जिले से चोरी की गई है और उसे बेचने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी काजू कुमार मांझी (साकिन-चंदनपुर, थाना-खैरा, सारण) को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया। मामले में भेल्दी थाना में प्राथमिकी संख्या 126/25, दिनांक 12.05.25 के तहत आईपीसी की धारा 317(4)/317(5) के तहत केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।