आपसी विवाद में चली लाठी-डंडे से एक की मौत, दो नामजद गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी!
सारण (बिहार): सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डा मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में लाठी-डंडे चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दो व्यक्तियों पर हमला किया गया, जिसमें दोनों जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय युवक के रूप में की गई है।
पुलिस ने इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 250/25, दिनांक 12.05.2025 के तहत हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने SIT टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त पंकज कुमार एवं मिंटू राय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मामले में पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आरोपियों को सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है।