वीरगति को प्राप्त बीएसएफ इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार): सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वीर शहीद सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज को उनके पैतृक गांव नारायणपुर, गड़खा में 12 मई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण, जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया।
गौरतलब है कि शहीद मो. इम्तियाज 10 मई 2025 को जम्मू जिले के आरएस पुरा क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान शहीद हो गए थे। वे बीएसएफ की सीमा चौकी का नेतृत्व कर रहे थे और अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
शोकाकुल माहौल में पूरे गांव ने नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया और उनके साहस को सलाम किया।