बुद्ध पूर्णिमा पर बाबा महेन्द्र नाथ धाम मेहदार में श्रद्धालुओं का सैलाब!
विशेष पूजा-अर्चना में जुटे हजारों भक्त, भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाने का लिया संकल्प
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड स्थित ऐतिहासिक बाबा महेन्द्र नाथ धाम, मेहदार में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने भगवान की प्रतिमा पर फूल-मालाएं अर्पित कीं और विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की।
मंदिर प्रशासन द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को स्मरण करते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सिसवन प्रखंड क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव-गांव में प्रभात फेरी, भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन कर श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्थानीय प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से भीड़ प्रबंधन, जल व्यवस्था और साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।