शराब पीने के आरोप में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायालय!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिवान जिले में शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से शराब सेवन के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पहली घटना सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत स्थित सिनसिनियां टोला की है, जहां शुक्रवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिनसिनियां गांव निवासी सुरेश बिंद के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
दूसरी ओर, चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मुबारकपुर गांव निवासी कन्हैया शाह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे भी सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी और निगरानी अभियान चला रही है।