नीट परीक्षा से पहले साइबर ठग सक्रिय, बिहार पुलिस ने जारी की एडवाइजरी!
पटना (बिहार): आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट (NEET) परीक्षा से पहले साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। आर्थिक अपराध इकाई, बिहार ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को सावधान करते हुए एक साइबर एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि साइबर ठग परीक्षा के प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र के नाम पर फर्जी कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर सकते हैं।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी की जा रही है। बिहार पुलिस ने विद्यार्थियों को आगाह किया है कि वे ऐसे किसी भी लालच में न आएं और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस या साइबर थाने में रिपोर्ट करें।
महत्वपूर्ण सुझाव:
किसी भी अनजान व्यक्ति से प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र की मांग न करें।
फर्जी लिंक, पोस्ट या मैसेज को दूसरों से साझा न करें।
किसी भी संदिग्ध जानकारी की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या साइबर थाने को दें।
फर्जीवाड़े की सूचना आर्थिक अपराध इकाई को 8544428404 (मोबाइल/व्हाट्सएप) या ईमेल scyber-bih@gov.in पर दें।
इसके साथ ही, एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि परीक्षा में कदाचार करने पर The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act 2024 के तहत एक साल की जेल और ₹1 लाख जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा बिहार न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत कड़े कानून भी बनाए गए हैं।