चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले की मशरक थाना पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना क्षेत्र के ब्रदर पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे दो अपराधकर्मियों – पवन यादव और मोनू यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो कोपा थाना क्षेत्र, जिला गोपालगंज के निवासी हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने वाहन का शीशा तोड़कर 50 हजार रुपये नकद चोरी करने की बात स्वीकार की है। इनके पास से चोरी की गई राशि, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, शीशा तोड़ने में प्रयुक्त मास्टर फाइबर और खुजली का पाउडर बरामद किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों अभियुक्तों पर मशरक, दिघवारा, अवतारनगर और अमनौर थानों में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष मशरक, अन्य पुलिसकर्मी एवं जिला आसूचना इकाई की भूमिका सराहनीय रही है। फिलहाल अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की पूछताछ जारी है।