सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वांछित स्प्रिट कारोबारी ओमप्रकाश राय उर्फ बिरेश राय गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले की अमनौर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वांछित स्प्रिट कारोबारी ओमप्रकाश राय उर्फ बिरेश राय को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 1 मई 2025 को की गई। गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर थाना पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। ओमप्रकाश राय के खिलाफ अमनौर थाना कांड संख्या 318/24, दिनांक 23.09.2024 को उत्पाद अधिनियम की धाराओं 30(ए)/33/34/47 के अंतर्गत मामला दर्ज था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अमनौर और मकेर थाना क्षेत्र में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें स्प्रिट कारोबार से जुड़े मामले तथा आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही।