बुद्ध मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना और परिचर्चा!
विधायक अमरजीत कुशवाहा बोले – तितिर स्तूप को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाने का किया जाएगा प्रयास
सिवान (बिहार): तितिरा पंचायत के बंगरा गांव स्थित तितिर स्तूप के समीप बने ऐतिहासिक बुद्ध मंदिर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूजा-अर्चना और बौद्ध दर्शन पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया।
इस अवसर पर जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धा अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि ऐतिहासिक तितिर स्तूप हमारे ही विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस पवित्र स्थल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में बौद्ध दर्शन के मूल स्वरूप और उसकी समकालीन प्रासंगिकता पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को स्मरण किया और उन्हें जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।