तेज गर्मी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, सारण में स्कूलों की समय सीमा तय!
20 मई तक पूर्वाह्न 11 बजे के बाद नहीं होगी शैक्षणिक गतिविधि, जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश!
सारण (बिहार): गर्म मौसम के प्रकोप को देखते हुए सारण जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में शैक्षणिक गतिविधियों पर समय-सीमा लागू कर दी है। अब 20 मई 2025 तक किसी भी विद्यालय में पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नहीं की जाएंगी।
जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अंतर्गत जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि दोपहर के समय तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आदेश की प्रति सभी संबंधित विभागों, शिक्षा अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन, तथा विकास पदाधिकारियों को भेज दी गई है ताकि समय से इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, जनसंपर्क विभाग को मीडिया के माध्यम से इसकी व्यापक जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले की अभिभावकों और शिक्षकों ने सराहना की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी भीषण गर्मी में बच्चों को धूप से बचाने और अधिक पानी पीने की सलाह दी है।