पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन, मुखिया ने दिया समाधान का आश्वासन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड अंतर्गत घुरघाट पंचायत में सोमवार को पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहे सैकड़ों महिला-पुरुषों ने पंचायत भवन के बाहर इकट्ठा होकर अपनी नाराजगी जाहिर की। धरने के कारण पंचायत कर्मियों को भी घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ा।
धरना प्रदर्शन में जुबेदा बीबी, रिंकू देवी, रेणु देवी, रामनाथ महतो, जयप्रकाश महतो, रमाशंकर प्रसाद, सबीना खातून, विजय मांझी, शिव शंकर राम, गिरिजा देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा नल-जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति का वादा तो किया गया था, लेकिन यह योजना जमीन पर पूरी तरह विफल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में लगे अधिकांश नल-जल टंकी पिछले छह महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
धरना की सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल संकट का जल्द समाधान किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
मुखिया के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि पानी की गंभीर समस्या का समाधान जल्द होगा और उन्हें राहत मिलेगी।