विधायक श्री कांत यादव के आवास पर राजद द्वारा जन संवाद परिचर्चा का भव्य आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक श्री कांत यादव के निजी आवास, राजापुर गाँव में रविवार को जन संवाद परिचर्चा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वकील यादव ने की, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर विधायक श्री कांत यादव ने पार्टी के एक दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन 243 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगा।
श्री चौधरी ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के शासन में आपराधिक गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ी हैं। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि उस दौरान पांच हज़ार शिक्षकों की बहाली हुई थी, जबकि मौजूदा सरकार में अब तक कोई बहाली नहीं हुई है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि उनकी सरकार बनी, तो महिलाओं की वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह की जाएगी। साथ ही 5 मई से विभिन्न स्थानों पर सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है।
इस मौके पर मयन खा, अनिल यादव, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, अवधेश यादव, कन्हैया यादव सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।