सिसवन में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित, महादलित परिवारों को प्राथमिकता देने के निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजेश कुमार ने की।
बैठक में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित शत-प्रतिशत आवेदन महादलित टोलों से प्राप्त करें और उनका शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से महादलित परिवारों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।