मारपीट में 4, सड़क दुर्घटना में एक घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पहली घटना थाना क्षेत्र के किशुन बारी गांव की है, जहां आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजीत महतो के पुत्र चंदन कुमार महतो और जितेंद्र महतो के पुत्र राजा कुमार महतो के रूप में हुई है।
दूसरी घटना ग्यासपुर उत्तर टोला और हरिहर छपरा गांव की है। यहां भी आपसी विवाद में मारपीट के दौरान सुभहर यादव के पुत्र रामलाल यादव और राम भरोसा यादव के पुत्र सुदर्शन यादव घायल हो गए।
वहीं तीसरी घटना मांझी-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर घटी, जहां बाइक से गिरकर अभिमन्यु कुमार रावत घायल हो गया। वह स्थानीय निवासी प्रेमनाथ रावत का पुत्र है।
इन सभी घटनाओं की जानकारी अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को दी।