दिव्यांग एवं अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभुकों को मिला सावधि जमा प्रमाण पत्र!
/// जगत दर्शन न्यूज
छपरा, 20 मई 2025
जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभुकों को सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत ग्राम छोटा तेलपा, पोस्ट छपरा निवासी श्री महादेव कुमार एवं वधु श्रीमती रेखा कुमारी को सहायक निदेशक श्री राहुल कुमार द्वारा सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्राम पचरुखी भेल्दी, प्रखंड परसा की निवासी श्रीमती नीरू कुमारी एवं उनके पति श्री प्रधूमन कुमार को भी फिक्स्ड डिपॉजिट प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना एवं दिव्यांगजनों के जीवन में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।