आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी, एक घायल — तीन हिरासत में!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के नटवरगोपी गांव में बुधवार सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सन्नी कुमार यादव (पुत्र-दुधनाथ यादव) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही माँझी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, जहाँ से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है और अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति रही, हालांकि पुलिस की तत्परता से हालात सामान्य हो गए हैं।