सारण में एक बालक का दत्तकग्रहण पूर्ण, दंपति के चेहरे पर खिली खुशियाँ!
जिलाधिकारी अमन समीर ने बालक को सौंपा, दंपति ने जताया आभार!
सारण (बिहार): जीवन की आपाधापी और भागमभाग के बीच, आशा और ममता की नई किरण लेकर शनिवार का दिन एक आकांक्षी दंपति के लिए अत्यंत हर्षदायक रहा। सारण जिला प्रशासन द्वारा एक बालक का विधिवत दत्तकग्रहण (एडॉप्शन) कराकर उसे उसके नए माता-पिता को सौंपा गया। जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में पूरी औपचारिकता के साथ इस प्रक्रिया को पूर्ण कर बालक को नए परिवार को सुपुर्द किया।
दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होते ही बालक के नए माता-पिता की आँखें खुशी और भावुकता से नम हो गईं। उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन और बाल संरक्षण इकाई का आभार व्यक्त किया। यह दंपति कारा (CARA) के ऑनलाइन पोर्टल carings.wcd.gov.in पर आवेदन देकर दत्तकग्रहण प्रक्रिया में शामिल हुए थे। प्रक्रियागत जाँच और प्रतीक्षा सूची में आने के बाद अब उन्हें इस सौभाग्य का अवसर मिला।
इस बालक को समाज कल्याण विभाग अंतर्गत विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से गोद दिया गया। यह संस्थान दिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित है और ऐसे बच्चों की देखभाल करता है जो देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता में होते हैं। बच्चों को यहां पूर्ण सुरक्षा, पोषण और संरक्षण प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक श्री राहुल कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशा रसीद, दीपांशु राज और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।