सारण में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच कार्य को आयोग ने बताया उत्कृष्ट!
चुनाव आयोग के सचिव एसके मिश्रा और केरल के डिप्टी सीईओ अमिष टी ने किया निरीक्षण!
सारण (बिहार): भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री एसके मिश्रा और केरल के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमिष टी ने शनिवार को छपरा में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत दोनों अधिकारियों ने एफएलसी कार्य को “अत्यंत संतोषप्रद और सराहनीय” बताया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ईवीएम जांच प्रक्रिया के सभी भौतिक और तकनीकी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले सुरक्षा इंतजामों की जांच की — जैसे प्रवेश द्वार पर डीएफएमडी, मोबाईल जमा केंद्र, सीसीटीवी निगरानी, लॉगबुक पंजीयन, और सुरक्षा बल की तैनाती। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज का रैंडम तरीके से परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट न हो।
इसके बाद वे एफएलसी हॉल पहुंचे, जहाँ उन्होंने हॉल की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, वेंटिलेशन, अग्निशमन, पेयजल और अन्य जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण किया। तकनीकी जांच के क्रम में उन्होंने मशीनों की सफाई प्रक्रिया, प्रयुक्त रसायनों की गुणवत्ता (आईएसओ प्रोफाइल एल्कोहल), सिम्बल लोडिंग, मॉक वोटिंग और पर्ची की श्रेडिंग प्रक्रिया को देखा।
अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की ओके/रिजेक्ट स्टेटस को रैंडम रूप से चेक किया और उनके अलग-अलग वेयरहाउस में सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण लगभग तीन घंटे चला, जिसके अंत में दोनों अधिकारियों ने कहा कि “सारण का एफएलसी कार्य आदर्श मानकों के अनुरूप है” और इसकी रिपोर्ट आयोग को 45 बिंदुओं वाले एनेक्चर 14 में भेजी जाएगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त एवं एफएलसी निरीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद इकबाल, नोडल पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश, डीपीआरओ श्री रतन परवेज सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।