भाकपा (माले) ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन!
सारण (बिहार): भाकपा (माले) के बिहार राज्यव्यापी आह्वान पर आज छपरा नगर में जोरदार विरोध मार्च और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। यह मार्च जिला पार्षद कार्यालय से शुरू होकर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर के की गई।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने हालिया वक्फ संशोधन कानून को संविधान विरोधी और सांप्रदायिक करार देते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला है और देश के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कमजोर करता है।
भाकपा माले, सारण के जिला सचिव सभा राय ने कहा कि भाजपा इस आतंकी घटना की आड़ में युद्धोन्माद और साम्प्रदायिकता को हवा दे रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना होगा, लेकिन भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का भी पर्दाफाश जरूरी है।
इस विरोध कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न जनसंगठन, आइसा के नेता, रसोइया संघ और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रमुख उपस्थित लोगों में अपनौर प्रखंड सचिव जीवनदान राय, पार्टी स्थाई जिला कमेटी सदस्य विजेन्द्र मिश्र, आइसा जिला सचिव दीपांकर कुमार, अध्यक्ष कुणाल कौशिक, नेता विकास कुमार व हिमांशु कुमार, रसोइया संघ संयोजक सोनू शाह, सीता कुंवर, देवझरी देवी, मधुसूदन कुमार, राजेश्वर महतो, प्यारेलाल मांझी समेत कई अन्य लोग शामिल थे।