सारण प्रमंडल के बीएलओ का शुक्रवार को होगा प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण!
भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित होगा कार्यक्रम
सारण (बिहार): भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आगामी आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मतदान केंद्र स्तर के पदाधिकारियों (बीएलओ) का व्यापक प्रशिक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में सारण प्रमंडल अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों से चयनित 07-07 बीएलओ का प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार, 09 मई को छपरा स्थित श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग की प्रशिक्षण इकाई इंडिया इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM), नई दिल्ली द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती गीता चौबे को नामित किया गया है।
प्रशिक्षण में सारण जिला से 70, सिवान से 56 एवं गोपालगंज से 42 बीएलओ शामिल होंगे। साथ ही मढ़ौरा एवं रघुनाथपुर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
प्रशिक्षकों में शामिल होंगे:
श्री अनिल कुमार राय, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सारण प्रमंडल
श्री जावेद इकबाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण
श्री सोहैल अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सिवान
श्री इख़लाक अंसारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सोनपुर
श्री दिलीप कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, महराजगंज
श्री शशि प्रकाश राय, राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर (NLMT), हथुआ
कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सारण की विशेष उपस्थिति रहेगी।
वेबकास्टिंग व्यवस्था:
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग भी किया जाएगा, जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीधे अनुश्रवण किया जाएगा।