शराब के नशे में हंगामा कर रहे बीडीसी के पति को माँझी पुलिस ने किया गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र में गुरुवार को शराब के नशे में शोरगुल और हंगामा कर रहे बीडीसी के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मांझी थाना के समीप हंगामा कर रहे मनोज कुमार रावत (मनोज प्रसाद), पिता कप्तान रावत, निवासी भट्ठा महम्मदपुर, को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब के नशे में था और सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव कर रहा था।
गिरफ्तार युवक मटियार पंचायत भाग दो की पंचायत समिति सदस्या सगा देवी के पति बताए जाते है। वहीं आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।