विधि व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश!
छपरा/सारण, 09 मई 2025 – जिले में सामान्य विधि-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में विधि-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क एवं सजग रहने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने कहा कि सभी उपलब्ध माध्यमों से आसूचना संकलन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना त्वरित रूप से साझा की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि हर छोटी से छोटी सूचना की तत्काल पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि:
सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा ऑडिट कर उनकी सुरक्षा सुदृढ़ की जाए।
होटलों और लॉज में ठहरने वाले व्यक्तियों की पहचान अनिवार्य रूप से जांची जाए।
सोशल मीडिया की निगरानी 24x7 की जाए और अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी भी बैठक में जुड़े।
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि विधि व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और सभी स्तरों पर समन्वय बनाकर प्रशासन को सक्रिय बनाए रखना होगा।