वासगीत पर्चा को लेकर अंचलाधिकारी ने की जांच, ईसोपुर में भौतिक सत्यापन संपन्न!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड अंतर्गत ईसोपुर गांव में वासगीत पर्चा से संबंधित मामलों की जांच को लेकर रविवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। यह जांच ‘भीम सामग्र सेवा अभियान’ के अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर की गई।
शिविर में द्वारिका राम, पंचराम, सबया देवी, चिंता देवी समेत अन्य स्थानीय निवासियों ने वासगीत पर्चा के लिए आवेदन दिया था। इन आवेदनों के आधार पर अंचलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान संबंधित आवेदकों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई और उनकी दावेदारी की पुष्टि हेतु जानकारी एकत्र की गई।
अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच के उपरांत पात्र व्यक्तियों को वासगीत पर्चा उपलब्ध कराया जाएगा और किसी प्रकार की गड़बड़ी या फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।