मुखिया का आरोप: घुरघाट पंचायत में सरकारी कार्यक्रमों की सूचना नहीं दी जा रही!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड अंतर्गत घुरघाट पंचायत के मुखिया शैलेश तिवारी ने रविवार को एक वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा जो भी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनकी पूर्व सूचना उन्हें नहीं दी जा रही है।
मुखिया शैलेश तिवारी ने कहा कि इस तरह की अनदेखी से पंचायत स्तर पर चलने वाले विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है, जिससे पारदर्शिता और सहभागिता पर असर पड़ता है।
मुखिया ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में किसी भी सरकारी कार्यक्रम की सूचना समय रहते पंचायत प्रतिनिधियों को दी जाए ताकि स्थानीय जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके और बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।