पांच घंटे के भीतर डकैती की साजिश नाकाम, तीन अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले की अमनौर पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मात्र पांच घंटे के भीतर डकैती की साजिश का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया। इस अभियान के दौरान तीन अपराधियों को अवैध हथियारों और लूट की योजना से संबंधित सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना की शुरुआत 3 मई को हुई, जब अमनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमनौर सुल्तान के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के जमा होने और डकैती की योजना बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली। तत्परता दिखाते हुए अमनौर थाने की पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी की और तीन व्यक्तियों को अवैध हथियारों और लूट की योजना बनाते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बना रहे थे और एक दिन पहले ही मोबाइल और नकदी की लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविकांत कुमार उर्फ रवि, विशाल कुमार और संदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों अमनौर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं और पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष और उनकी टीम की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए न सिर्फ अपराधियों को पकड़ा बल्कि एक बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक लिया। पुलिस अधीक्षक, सारण ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सारण पुलिस जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए सतत प्रयासरत है।