सरयु नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, तीन बचाए गए, एक की मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव के समीप सरयु नदी में नहा रहे चार युवक एक साथ डूब गए हालाँकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गहरे पानी में छलाँग लगाकर तीन युवकों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल लिया जबकि एक युवक उनकी पकड़ में नही आ सका और वह डूब गया। युवक के डूबने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में गाँव के लोग नदी किनारे जमा हो गए तथा मौके पर मौजूद महिलाओं के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। बाद में ग्रामीणों एवम स्थानीय गोताखोरों ने लगभग तीन घण्टे तक नाव व जाल के सहारे डूबे युवक का शव ढूंढ निकाला। शव बरामद होने की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
नदी में डूबने से मृत युवक डुमरी गाँव निवासी एवम राजमिस्त्री का काम करने वाले मजदूर मुमताज खान का द्वितीय पुत्र आरिफ खान उम्र 18 वर्ष बताया जाता है। मुमताज खान को मृतक के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में रहकर लोहा फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह चार दिन पहले कोलकाता से अपने घर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सुबह दोस्तों के साथ सरयु नदी में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।