छिनतई करते आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा नहर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से करीब 3.92 लाख रुपये की छिनतई कर ली। घटना के दौरान ग्रामीणों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, सीएसपी संचालक बैंक से पैसे निकालकर अपनी दुकान जा रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने अचानक हमला कर रुपये छीन लिए। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण सक्रिय हो गए और पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 3 लाख 92 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और ग्रामीणों की बहादुरी की सराहना की है।