गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 495 लीटर बंटी-बबली शराब बरामद!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिसवन स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे एक गड्ढे से 495 लीटर अवैध बंटी-बबली शराब बरामद की है।
इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बैंक के पीछे एक गड्ढे में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी की गई, जिसमें कुल 495 लीटर शराब बरामद की गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शराब कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।