जमीनी विवाद में मारपीट, पांच लोग घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के टरेनवां माधोपुर गांव में गुरुवार को जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान वीरेंद्र राम के पुत्र अनुज कुमार और दीपक कुमार, सुगनदेव राम के पुत्र मदन राम, मदन राम के पुत्र मुन्ना राम और मनोज राम के रूप में हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।