बाइक से गिरकर तीन घायल, अस्पताल में भर्ती!
सारण (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को बाइक से असंतुलित होकर गिरने की घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान पिपरा गांव निवासी रमाशंकर मांझी के पुत्र शैलेश कुमार, पारी बाजार निवासी आशीद दास के पुत्र स्नेहा दास और साईपुर निवासी रामकृपाल तातवां के पुत्र पिंटू प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के बाद सभी घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।