सिवान में खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन!
सिवान (बिहार): कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) सिवान के सौजन्य से गुरुवार को डॉ. अंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में जिला स्तरीय शारदीय (खरीफ) कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सिवान ने की। प्रशिक्षण सत्र में खरीफ फसलों की उन्नत खेती, तकनीकी जानकारी, बीज चयन और जलवायु आधारित कृषि पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम के लिए तैयार करना और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराना था। मौके पर कृषि विभाग के पदाधिकारी, वैज्ञानिक एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे।