बालू ट्रकों और अंतर्राज्यीय मालवाहनों का संचालन केवल राष्ट्रीय राजमार्गों से – जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश!
सारण (बिहार): जिले में बालू से लदे ट्रकों और अंतर्राज्यीय मालवाहक वाहनों का परिचालन अब केवल राष्ट्रीय राजमार्गों से ही किया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ये वाहन स्टेट हाइवे या अन्य सड़कों का उपयोग नहीं करेंगे। सारण के जिलाधिकारी ने इस संबंध में एक अहम बैठक कर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थानीय व्यवसायी रात्रि में ही माल की लोडिंग और अनलोडिंग करें, साथ ही उनके माल को लाने वाले वाहनों की पूर्व सूचना संबंधित एसडीओ को दें। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता एवं अनुमंडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से जिम्मेदार रहेंगे।
निर्देशों के पालन को लेकर जिले के उपयुक्त स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। यदि कोई वाहन उक्त आदेश का उल्लंघन करता है तो पथ निर्माण विभाग, एनएच, परिवहन विभाग और खनन विभाग आपसी समन्वय से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पथ प्रमंडल एवं एनएच), जिला खनिज विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।